PUBG ke Jaise 5 Offline Games | Best Mobile games in 2021
Intro(परिचय) :
PUBG ke Jaise 5 Offline Games : PUBG mobile इंडिया में बैन होने के बाद बहुत सारे प्लेयर्स दुखी है और इन्हें कोई गेम नही मिल पा रहा है जो की PUBG के जैसे हो या उससे मिलता जुलता हो वैसे PUBG mobile इंडिया में बैन होने के बाद भी चल रहा है लेकिन PUBG mobile आपको प्ले स्टोर पे नही मिलेगा ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहा से आप PUBG mobile 1.3.0 का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड कर सकते है लेकिन उन वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद आपको VPN यूज़ करना पड़ेगा और ऐसा मैंने अपने दोस्तों के साथ देखा है की वो VPN यूज़ करके PUBG mobile चलाने पे उनका आईडी बैन हो जाता है |
तो अगर आप चाहते है की बिना VPN के PUBG mobile अपने फ़ोन में चलाये तो मैंने आपको लिंक दिया है वहा से आप APK और OBB फाइल डाउनलोड कर सकते है और PUBG mobile को एन्जॉय कर सकते है |
अगर फिर भी आप चाहते है की PUBG जैसे कोई और mobile गेम मिल जाये तो निचे पूरी ब्लॉग पोस्ट पढ़े मै आपको बताने जारहा हु टॉप 5 ऑफलाइन गेम्स जो PUBG के जैसे है |
PUBG ke Jaise 5 Offline Games
1 Cover Fire: Offline Shooting Games
ये गेम ऑनलाइन और ऑफलाइन शूटिंग गेम है जो की एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफार्म में मिल जायेगा |
इस गेम में Zombies शूटिंग का आप्शन है, 3D sniping का भी आप्शन है |
गेम का साइज़ 45MB का है और प्ले स्टोर पे 5+ मिलियन डाउनलोड हुआ है |
गेम फीचर :
• Shooting Online and Offline on mobile
• New Shooting Game and best Sniper 3d shooting game
• Easy controls. Low mobile requirements
• Online Sniper Tournaments
• New Offline Virus Zombies Event

डाउनलोड करे :
2 ScarFall: The Royale Combat

इस गेम में island survive मोड है इस को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के खेल सकते है इस गेम एक बेस्ट multiplayer गेम है pubg जैसे इस गेम में भी 2x , 4x और 8x स्कोप है |
इस गेम में real time 3d एनीमेशन है और साथ में high quality ऑडियो सिस्टम है जो आपके गेमिंग एक्स्पेरिंस को बेहतर बना देगा |
इस गेम को low end डिवाइस पे खेल सकते है |
ये गेम एंड्राइड और iOS के लिए दोनों प्लेटफार्म के लिए बनाया गया है |
डाउनलोड करे :
3 Gun War: Shooting Games

इस गेम में प्लेयर्स के लिए 124 टास्क और 6 स्पेशल टास्क है जिसमे zombies और इंसानों को मारते है ये गेम ऑफलाइन है |
फीचर :
15+ भाषाये
50+ स्कीन और मैप्स है
50+ गन्स है
weapons को अपग्रेड कर सकते है
गेम का साइज़ 60 mb है
और प्ले स्टोर पे इसे 10 मिलियंस से ज्यादा डाउनलोड किया गया है |
डाउनलोड करे :
4 Overkill 3
इस गेम का ऑडियो और ग्राफ़िक अछा है और इस गेम को ऑफलाइन खेल सकते है |
इस गेम में 4 प्लेयर मोड है और 60 battlefields है |
इस गेम में 30 से ज्यादा guns है जैसे assault rifles और classic shotguns
इस गेम का ग्रफिक्स और कंट्रोल बहुत ही smooth है PUBG के जैसे |
इस गेम का साइज़ बस 28 MB है और प्ले स्टोर पे 5 मिलियंस से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है |

डाउनलोड करे :
5 Firing Squad Battleground Games: FPS Gun Shooting

ये गेम PUBG के जैसे hooting और survival पे है |
इस गेम में 2 मोड दिया गया है Firing Squad mode और the Devil mode |
इस गेम में action-adventure और अच्छे guns भी मिलेंगे इस गेम का कंट्रोल काफी अच्छा है इस गेम तो आप फ्री में डाउनलोड करके try कर सकते है |
इस गेम का साइज़ mobile पे depend करता है इसे प्ले स्टोर से 10 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है |
डाउनलोड करे :
Disclaimer:
ऊपर दिए गेम का लिस्ट मेरा पर्सनल views है ऐसे बहुत सारे गेम्स एप्प स्टोर पे मैजूद है, हर एक व्यक्ति की अपनी अपनी चॉइस हो सकती है तो कृपया इस पोस्ट को पढ़ कर panic ना हो |
धन्यवाद!