Zestmoney kya hai | ZestMoney से EMI लोन कैसे ले ?

परिचय(Intro):

Zestmoney से EMI लोन कैसे ले : Zestmoney एक leading फिन टेक कम्पनी है जिसे 2015 में स्टार्ट किया गया था 3 फाउंडर Lizzie Chapman, Priya Sharma और Ashish Anantharaman के द्वारा,

Zestmoney 300 से ज्यादा ऑनलाइन स्टोर के साथ tieup है zestmoney एक क्रेडिट लेंडर की तरह काम करता है जैसे आपका क्रेडिट कार्ड काम करता है वैसे है zestmoney काम करता है |

Zestmoney की मदद से आप 300 से ज्यादा ऑनलाइन स्टोर पे सामान खरीद सकते है easy EMI के माध्यम से, zestmoney एक बहुत ही simple प्लेटफार्म है जहा आप क्रेडिट लिमिट के लिए अप्लाई कर सकते है |

इंडिया में बहुत सारे फिन टेक स्टार्टअप है, Zestmoney उनसब में से सबसे बेहतरीन है इस प्लेटफोर्म के जरिये आप सिर्फ 1 क्लिक में EMI में products खरीद सकते है |

Zestmoney की सबसे ख़ास बात ये है कि ज़ेस्ट मनी का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोई क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है।

इसे भी पढ़े : Paytm से 1 लाख का लोन कैसे ले?

Zestmoney क्यों बेहतर है ?

  • 3 month के EMI पे 0% interest चार्ज लगता है
  • Processing fees 0 लगता है
  • अपने आवश्यकता अनुसार 3-12 month का EMI प्लान ले सकते है
  • EMI का पेमेंट कभी भी बिना एक्स्ट्रा शुल्क के pay कर सकते है

Zestmoney EMI लोन कैसे अप्लाई करे ?

स्टेप 1 : निचे दिए लिंक से Zestmoney पे signup करे

स्टेप 2 : क्रेडिट लिमिट activate करने के लिए KYC करिये

स्टेप 3 : KYC के लिए आपके पास AADHAAR और PAN होना चाहिए |

स्टेप 4 : क्रेडिट लिमिट approved होने के बाद आप EMI से product ले सकते है

Zestmoney से EMI पे सामान कैसे ले ?

Zestmoney से आप Amazon या Flipkart से सामान खरीदने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

स्टेप 1 : Amazon या Flipkart से कोई product सेलेक्ट करे जो minimum 3000 का हो और maximum आपके approved लिमिट तक हो

image 6
ZestMoney से EMI लोन कैसे ले

स्टेप 2 : Buy now पे क्लिक करे और पेमेंट के आप्शन पे जाए

image 7
ZestMoney से EMI लोन कैसे ले

स्टेप 3 : पेमेंट आप्शन पे जाने के बाद EMI पे क्लिक करे

image 8
ZestMoney से EMI लोन कैसे ले

स्टेप 4 : EMI duration सेलेक्ट करे 3 month EMI पे आपको interest चार्ज नही pay करना पड़ता है अगर 3 month EMI से ज्यादा जायेंगे तो 21% interest चार्ज लगता है

image 9
ZestMoney से EMI लोन कैसे ले

स्टेप 5 : प्लान choose करे आयर पेमेंट करदे, पेमेंट करने के लिए आपको zestmoney से भेजा गया OTP डाले और कन्फर्म करदे, बस आपका product आर्डर हो गया है और zestmoney से EMI कन्फर्म को गया है |

image 10
ZestMoney से EMI लोन कैसे ले

Zestmoney यूज़ करने के फायदे

  • Zestmoney से बिना क्रेडिट स्कोर के EMI लोन सकते है
  • Zestmoney के वेबसाइट का interface बहुत ही सरल आप आसानी से यूज़ कर पाएंगे
  • EMI कभी भी pay कर सकते है due date का wait नही करना पड़ता है
  • EMI pay करने के बहुत सारे पेमेंट आप्शन मौजूद है जैसे : UPI, Netbanking, Debit card , 3rd पार्टी वॉलेट(Paytm, mobikwik etc)
  • EMI का अमाउंट तुरंत settle हो जाता है
  • Website और Mobile एप्प दोनों मौजूद है
  • 3 month का interest फ्री EMI मिलता है
  • 8000 से ज्यादा merchant के साथ partnered है

Zestmoney यूज़ करने के नुकसान

  • Zestmoney से केवल partnered merchant के साथ ही पेमेंट कर सकते है इसके क्रेडिट कार्ड जैसे हर जगह नही यूज़ कर सकते है
  • EMI का interest चार्ज ज्यादा होता है क्रेडिट कार्ड की तुलना में
  • Amazon या Flipkart का Giftcard लेने पे processing चार्ज लगता है
  • Credit limit जल्दी नही बढ़ता है

Zestmoney यूज़ करने का मेरा अनुभव

Zestmoney मै पिछले 3 सालो से यूज़ कररहा हु, मुझे इसे यूज़ करने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन लगा क्युकी मुझे EMI के due date का इन्तेजार नही करना पड़ता है जबभी पैसे होते पेमेंट करदेता हु

Zestmoney का interest थोडा ज्यादा लगता है मुझे लेकिन फ्लिप्कार्ट और अमेज़न सेल के टाइम 6 महीने तक का interest फ्री EMI का offers भी आता है, अगर मै पुरे अनुभव की बात करू तो इसे क्रेडिट कार्ड से तुलना नही कर सकते है कुछ मामलों में ये क्रेडिट कार्ड से बेहतर है और कुछ कुछ मामलो में क्रेडिट कार्ड से बेकार है

अगर आप इसे क्रेडिट कार्ड से compare करते है तो आपको निराशा भी हो सकती है, मुझे ये बेहतरीन लगा आप लोग निचे कमेंट में बताये आपको कैसा लगता है zestmoney का अनुभव |

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *