Swiss Bank में ब्लैक मनी क्यों जमा होता है? | 80 लाख करोड़ जमा है

Swiss Bank में ब्लैक मनी क्यों जमा होता है?, जाने पूरी डिटेल्स हिंदी में

Introduction

Swiss Bank में ब्लैक मनी क्यों जमा होता है, ये बैंक इतना popular क्यों है सायद ही कोई ऐसा होगा जो swiss bank के बारे में नही जानता होगा | जब भी हम फ्रॉड और स्कैम के बारे में सुनते तो swiss bank जरुर होता है , government भी बोलती है हम काला पैसा swiss bank से भारत लायेंगे | जो आज जानेगे आमिर या फ्रॉड लोग क्यों अपना पैसा swiss bank में रखते है, और swiss bank में ऐसा क्या है जो बाकि किसी banks में नही है |

Swiss Banks Policy

Switzerland के banking law के अनुसार bank officials किसी किसी भी bank account holder का नाम disclose नही कर सकते है वो उनका नाम तभी reveal कर सकते है जब swiss court उन्हें आदेश देगा, और swiss court तभी आदेश देता है जब उसके खिलाफ क्रिमिनिअल charges हो जैसे की Money Launderings, Fraud इत्यादि..

swiss bank में अकाउंट normal bank अकाउंट जैसे ही ओपन करते है same normal bank जैसे KYC भी होता है लेकिन swiss bank में अकाउंट holder का नाम और address कही भी mentioned नही होता है , bank statement में भी नाम और address नही दिखाई देता है इसी वजह से जिसके पास काला पैसा होता है वो swiss bank में अपना अकाउंट ओपन करता है | यही वजह से Swiss Bank में ब्लैक मनी ज्यादा जमा होता |

SCAM 1992 The Harshad Mehta Story

Swiss Banks कितना बड़ा है

  • बहुत सारे countries इस पालिसी को बिरोध करते है swiss goverment को इसे हटाने के लिए बोलते है लेकिन swiss goverment इसे मानाने को तैयार नही है
  • क्योंकी इस देश का ज्यादातर GDP इसी banks से generate होता है UBS और Credit Suisse इन दो banks में ज्यादा accounts ओपन होते है वैसे Switzerland में 400 से ज्यादा banks है |
  • लेकिन 50% से ज्यादा accounts UBS में ही खुलते है अगर UBS की बात की जाये तो इसके पास 2.5 ट्रिलियन dollor का deposite है ये इंडिया के GDP के आसपास है इंडिया का GDP लगभग 2.9 ट्रिलियन dollor है
  • आप सोच सकते है एक Switzerland के bank का deposite इंडिया के GDP के बराबर है जबकि The Swiss Bankers Association 2018 के डाटा के अनुसार पुरे swiss banks में 6.5 ट्रिलियन dollor है |
  • इससे आप समझ सकते है swiss banks में कितना deposite है | swiss banks लोन बहुत कम देते है ऐसे में swiss banks के पैसे डूबने का changes बहुत कम होता है जिस से माना जाता है swiss banks में पैसा रखना काफी सेफ है
  • Switzerland का currency बहुत stable रहता है यहाँ की government ग्लोबल पॉलिटिक्स में ज्यादा involve नही होती है यही वजह है की वहा की government और currency दोनों stable रहते है
  • Swiss banks अपने अकाउंट holder के पैसो का कोई interest pay नही करती है वो पैसा रखने के लिए fees चार्ज करती है अगर UBS bank की बात की जाये तो वो 0.6% चार्ज करती है अपने depositor से पैसे रखने के लिए |

Swiss Banks में deposite कैसे होता?

swiss banks में minimum deposite 50,000$ होता है इंडियन currency में लगभग 37 लाख | इतने पैसे आपके पास होने चाहिए swiss banks में अकाउंट खोलने के लिए | बहुत सारे लोग अपना cash money इंडिया के किसी एजेंट को देता है और वो swiss currency में कन्वर्ट करा देते है |

इंडिया के बहुत सारे black money swiss banks में deposite है और swiss court का rule है की जब तक किसी पे क्रिमिनल या money laundering चार्ज नही होगा वो कोई भी details शेयर नही करेगा | इसलिए swiss banks से काला पैसा लाना practicaly possible नही है | उस देश से वार करना पड़ेगा |

अपने देश के Tax चोर और politician बड़े बड़े उधोग पति swiss banks में अपना पैसे जमा करते है क्युकी भारत में अपने कमाई का लगभग 50% से ज्यादा Tax pay करना पड़ता है GST include करके अगर कोई बिज़नस मेन 10 करोड़ कमाता है तो लगभग 5 करोड़ तक सरकार को टैक्स देना पड़ता है और TAX नही pay करेंगे तो देश चलाना मुस्किल हो जायेगा GDP गिर जाएगी |

अगले post में आपको बताऊंगा Money Laundring और Halala क्या है ये कैसे काम करता है और governemnt इसके लिए क्या करती है | तबतक के लिए बनिए रहिये हमारे साथ अगर ये post आपको अच्छा लगे तो अपने friends , family को शेयर करे और ताकि उनको भी पता चले ये swiss banks है क्या |  

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

3 thoughts on “Swiss Bank में ब्लैक मनी क्यों जमा होता है? | 80 लाख करोड़ जमा है

  • January 17, 2021 at 9:13 pm
    Permalink

    You need to take part in a contest for one of the greatest blogs online. Cybill Jeremy Fiden

  • January 18, 2021 at 1:10 am
    Permalink

    Hi there, I wish for to subscribe for this blog to take hottest updates, thus where can i do it please help. Franny Bond Dyanna

  • January 18, 2021 at 7:05 pm
    Permalink

    These are truly enormous ideas in concerning blogging. Phillie Dannie Ahders

Comments are closed.