SIP kya hai ? SIP में 500Rs महीने का निवेश कैसे करते है?

Intro

SIP kya hai इसका यूज़ म्यूच्यूअल फण्ड में होता है SIP का full form Systematic Investment Plan होता है इसके नाम से ही आपको idea लग गया हो Systematic investment करना म्यूच्यूअल फण्ड में 2 तरीके से इन्वेस्टमेंट करते है 1. LumSum और 2. Systematic Investment Planके जरिये |

LumSum में एक अमाउंट इन्वेस्मेंट करते है जिसे वन टाइम इन्वेस्टमेंट कहते है जैसे किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में अगर minimum lumsum इन्वेस्टमेंट 5000 हज़ार है तो हम इन्वेस्टमेंट 5000 का sum इन्वेस्ट कर सकते है वही Systematic Investment Plan में हर माहीने या weekly जो भी आप्शन हो स्कीम में है वैसे इन्वेस्टमेंट करते है जैसे अगर किसी स्कीम में 1000 रूपये का SIP है तो हर महीने 1000 का multiple इन्वेस्टमेंट कर सकते है ex: 1000, 2000, 3000Rs etc

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है  कैसे कम करता है ?

कैसे काम करता है SIP ?

SIP को manually हर महीने इन्वेस्ट नही करना होता है आपके अकाउंट से हर महीने automatic डेबिट होता रहता है और आपके investment folio में जमा होता रहता है | आज कल Systematic Investment Plan को offline और online दोनों तरीके से इन्वेमेंट कर सकते है | offline के लिए Systematic Investment Plan फॉर्म के साथ NACH & ECS mandate form भी देना पड़ता है, जिससे ये आपके bank account से ऑटो डेबिट होता रहे | वही ऑनलाइन की बात करे तो SIP register करने के बाद एक URN no मिलता है उस URN को आपके इन्टरनेट बैंकिंग में जाके billers में add करना होता है |

SIP का Units कैसे मिलता ?

आसान शब्दों में समझे तो SIP same EMI के जैसे काम करता है जैसे हम अपने banks लोन को EMI में pay करते है वैसे Systematic Investment Plan में भी हर महीने EMI के जैसे इन्वेस्टमेंट करते है |

Systematic Investment Plan का units allotment हर महीने होता है और current NAV(Net assest value) के अनुसार होता है|

अगर आप जॉब करते है आपके पास हर महीने की सेविंग रहती है तो आप SIP में इन्वेस्ट कर सकते है |

SIP kya hai इसके लिए सुझाव 

वैसे SIP एक due date पे डेबिट होता है तो उसी दिन की NAV के अनुसार आपको units allot होता है लेकिन आपको पता नही होता उस दिन market कैसा रहेगा अगर NAV की value ज्यादा होगा तो आपको कम units मिलते है तो SIP एक तरीके से उतना अछा नही मानता मै| अगर आपके पास आपके folio manage करने के लिए समय हो तो आप हर महीने कुछ अमाउंट lumsum में इन्वेस्ट कर सकते है | इससे ये फायदा होता है की अगर आपके पास SIP installment से ज्यादा या कम की savings होती तो आप आसानी से manage कर पायेगे |

नोट : अगर आप ELSS स्कीम में Systematic Investment Plan किये है तो आपके हर एक Systematic Investment Plan का installment next 3 years तक locked in period में रहता है |

ऐसे बहुत सारे म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी है जिसमे आप minimum 500 रूपये से SIP स्टार्ट कर सकते है और सभी म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी के TAX Saving ELSS प्लान में minimum 500 से स्टार्ट कर सकते है |

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |