Share Market kya hai | Share Market का सम्पूर्ण ज्ञान 5 मिनट में

Introduction:

Share market kya hai लोग आसानी से इसको समझ नही पाते और Tips मागने लगते है | भाई या दोस्त से पूछते है कोई अछा कम्पनी बता शेयर buy करने के या आप ब्रोकर से पूछना स्टार्ट कर देते है कोई IPO या अच्छा शेयर बता दो इन्वेस्ट करने लिए लेकिन हम खुद ये सब पता नही कर पाते है क्युकी हमें फाइनेंसियल टर्म आसानी से समझ नही आता है और हम सीखना भी नही चाहते है |

क्या आपको पता है USA में 55% लोग शेयर market में इन्वेस्ट करते है और इंडिया में बस 4% लोग शेयर मारकेट में इन्वेस्ट करते है | आश्चर्य लगा होगा आपको ये पढ के लेकिन ये सचाई है इंडिया में लोग शेयर मार्किट को किस्मत के भरोशे मानते है और ये सब अधुरा ज्ञान के वजह से होता है | आज हम समझेगे शेयर market है क्या ये कैसे काम करता है BSE , NSE क्या है इनका role क्या है और लास्ट में आपको एक मस्त टिप्स दूंगा जिससे आपका शेयर मारकेट में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है बिना किसी दुसरे के मदद से | तो चलिए जानते है आसान भाषा में |

Share market kya hai:

अगर कोई कम्पनी स्टार्ट किया है कम्पनी अच्छा प्रॉफिट कर ररही है लेकिन कम्पनी किसी लोकल सिटी में ही अपने product या सर्विसेज को देरही है और चाहती है की उनका बिज़नस पुरे देश में हो जायदा से जायदा expand करे तो उसके लिए बहुत सारा पैसा चाहिए इसी प्रॉब्लम को देखते हुए share market बना जहा कम्पनी अपना share बेच के पैसे जमा कर सके ताकि उनका बिज़नस बड़ा हो सके | पैसे जमा करने के लिए कम्पनी को अपना IPO लाना पड़ता है IPO का मतलब होता है Initial Public offer. ऐसे कम्पनी कभी stock market में लिस्टेड नही होते है पहली बार शेयर market में आती है तो इसलिए इसे IPO कहते है |

लेकिन ये इतना आसान नही है की कोई भी कम्पनी स्टार्ट करके अपना IPO लेके आये और पब्लिक से पैसे ले | अगर आपको कम्पनी लिस्टेड करानी है तो SEBI के पास जाना पड़ेगा SEBI गवरमेंट का बनाया हुआ कम्पनी होता है जो share market और Mutual funds को रेगुलेट करती है जैसे banks को RBI करती है और टेलिकॉम कम्पनी को TRAI रेगुलेट करती है | SEBI बहुत ही strict रहता है investors के पैसो के सेफ्टी को लेके |

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है कैसे काम करता है 

जब भी कम्पनी को लिस्टेड करना होता है Red Herring Prospectus नाम का एक डॉक्यूमेंट prepare करना पड़ता है और SEBI को सबमिट करना पड़ता है RHP में कम्पनी की जन्मकुंडली होती है कम्पनी कब स्टार्ट हुए , founders कौन कौन है, कम्पनी क्या बिज़नस करती है IPO में लिया हुआ पैसा कहा लगाना है कब लगाना मतलब सब कुछ A to Z लिखा होता है | RHP सबमिट करने के बाद SEBI इसको verify करती है कुछ दिन तक(6 महीने से 2 साल लग सकते है ) फिर अप्रूवल देती है |

अप्रूवल मिलने के बाद stock exchange के पास जाना पड़ता है stock exchange मीडिएटर के तरह काम करता है इंडिया में 2 बड़े exchanges है NSE और BSE जो कम्पनी और इन्वेस्टर के बिच में settlement का काम करती है |

BSE
BSE : Share market kya hai

BSE के अंदर 5000 से जायदा कम्पनीयां लिस्टेड है और NSE के अंदर 1600 से जायदा कम्पनीज लिस्टेड है |

Sensex इंडेक्स की तरह होता है जैसे बुक्स में इंडेक्स होते है वैसे ही | BSE और NSE के भी इंडेक्स है BSE 30 अलग अलग सेक्टर के कम्पनीयों को जोड़ के Sensex बनया है जब भी share ऊपर निचे होता है इन्ही 30 कंपनियों को जोड़ के उनके शेयर का value दिखता है |

NSE के अंदर NIFTY है जो की NSE को दर्शाता है NIFTY का मतलब होता है National+50 ,NSE के अंदर के टॉप 50 कम्पनीयों को जोड़ कर निफ्टी बनाया गया है जिससे NSE के index को पता कर सकते है |

NSE
NSE : Share market kya hai

IPO में जो भी पैसे आते है वो कम्पनी को वापस नही करना होता है investors को उसी shares को investors buy और sell करते रहते है |

share market demand and supply के काम करता है अगर शेयर का demand जायदा है तो शेयर का price बड़ता है अगर demand कम है तो शेयर का price कम हो जाता है बहुत सारे फैक्टर होते है जिसपे शेयर का price ऊपर या निचे जाता है |

आपको knowledge होना जरुरी है की आप जिस शेयर में पैसा लगा रहे है वो कम्पनी क्या करती है उसका future क्या है ये सारी जानकारी आप IPO issue करने वाली कम्पनी के वेबसाइट पे जाके RHP पढ सकते है |

अगर आप beginners है तो अपने सेविंग के पैसे मत लगाइए जो एक्स्ट्रा पैसे है वही लगाइए क्युकी आपको पता नही शेयर आगे बढेगा या निचे जायेगा | इसके लिए अनुभव की जरूरत पड़ती है और ये धीरे धीरे आपको आजायेगा |

Share कैसे खरीदते है :

शेयर खरीदने के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट होना चाहिए जिसमे आपके पैसे हो और साथ में आपको Demat अकाउंट होना चाहिए जिसमे अपना शेयर रखते है पहले physical होता था जब हम शेयर buy करते थे हमारे एड्रेस पे physical share कम्पनीयां भेज देती थी लेकिन अब Digital युग में शेयर को ऑनलाइन Demat account में रखना पड़ता है | इंडिया में बहुत सारे Demat देने वाले broker firm है आप किसी भी DP के पास अपना Demat अकाउंट खोल सकते है अपने सुविधा के अनुसार |

  • Demat ओपन होने के बाद अपने demat अकाउंट में पैसे लोड करना होता है और आपके सेविंग अकाउंट से demat में पैसे लोड करने होते है |
  • Demat अकाउंट के साथ साथ आपको trading अकाउंट लेना पड़ता है जिससे आप शेयर को buy और sell कर सके |
  • 2 टाइप से शेयर buy कर सकते है पहला Intraday और दूसरा Delivery होता है Intraday में आपको शेयर को उसी दिन buy और sell करने होते है आपको प्रॉफिट हो या loss, same day सेल करना होता है | Delivery में आप शेयर को लम्बे समय तक रख सकते है ये आप पे depend करता है |
  • Note : शेयर market 9.15 AM से 3.30 PM तक ओपन रहता है इसी बिच में आप buy और सेल कर सकते है |

अगले post में आपको बताऊंगा की शेयर market में क्या देख के इन्वेस्ट करते है | advance लेवल की जानकारी देने वाला हु जिससे आप आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है  |

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |