Rediffmail kya hai | Free Rediffmail account create Kaise Kare

Rediffmail ये नाम ज्यादातर लोग जानते है जो इन्टरनेट यूज़ करते है, मै Rediffmail 2007 से यूज़ कर रहा हु | जिसको नही पता बता दू Rediffmail ज्यादातर ईमेल के लिए प्रसिध है, जैसे आप Gmail यूज़ करते है वैसे ही Rediffmail भी है | तो आज इस पोस्ट के माध्यम से Rediffmail के बारे में सबकुछ जानगे जैसे की : Rediffmail kya hai, Rediffmail account create kaise kare इत्यादि..

इसे भी पढ़े : WhatsApp के जगह Signal App यूज़ करना सही है या गलत?

Rediffmail kya hai?

  • Rediffmail पे ईमेल सर्विस के अलावा दूसरी सर्विसेस भी देता है जैसे लेटेस्ट इंडिया न्यूज़ , रियल टाइम स्टॉक मार्किट के अपडेट, लाइव क्रिकेट स्कोर, स्मार्ट प्रोडक्ट्स खरीद सकते है rediff shopping से |
  • Rediffmail February 8, 1997 में स्टार्ट हुआ था, इसके फाउंडर Ajit Balakrishnan जी है जो अभी कम्पनी के chairmen और CEO के पद पर है |
  • Rediffmail एक इंडियन कम्पनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्तिथ है |
  • Rediffmail के वेबसाइट पे monthly 42 मिलियन( लगभग 4 करोर 20 लाख) के पास ट्रैफिक आता है इससे आप अंदाजा लगा सकते है इनका यूजर्स बेस कितना ज्यादा है |
  • Rediffmail ईमेल सर्विसेज के premium भी देती है जिससे आप अपने domain के ईमेल यूज़ कर सकते है जैसे name@yourdomain.com
  • स्टार्टिंग में Rediff केवल ऑनलाइन न्यूज़ देते थे बाद में 1998 के आस पास इन्होने अपना मेल सर्विस स्टार्ट कर दिया था और आज इंडिया में बहुत popular हो गये है |
  • सन 2000 में rediff ने अन्य भाषाओ में भी अपनी सर्विसेज देना स्टार्ट कर दिए थे, पहले हिन्दी में फिर अन्य भाषाओं में, (जैसे तमिल,कन्नड़,बंगाली,गुजराती) समाचार देना शुरु कर दिया।
  • लेकिन बाद में 2002 तक rediff ने तमिल, कन्नड़, बंगाली कि सुविधा समाप्त कर दी थी। 2003 तक हिन्दी व गुजराती भाषा कि सेवा भी बन्द कर दी गयी थी। अगर ये अपनी दूसरी भाषाओ को बंद नही करते तो आज इंडिया के बेस्ट ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट में से 1 होते |
  • 2012 में rediff ने अपना mobile एप्प लांच कर दिया था |

Rediffmail account create Kaise Kare?

Rediffmail में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है जैसे हम दुसरे पोर्टल पे अकाउंट बनाते है तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है |

  • पहले ऊपर दिए लिंक पे क्लिक करे rediffmail का पेज ओपन होगा |
image 17
स्टेप 1 : Rediffmail account create Kaise Kare
  • Create account पे क्लिक करे |
image 18
स्टेप 2 : Rediffmail account create Kaise Kare
  • Form में कुछ आपके पर्सनल डिटेल्स पूछेगा यूज़ फिल करे ,और ईमेल आईडी बनाने का का आप्शन है,

  • अगर आप पहली बार अकाउंट बना रहे है तो कोई प्रॉब्लम नही आएगा लेकिन पहले आपने ईमेल आईडी बनाये तो आपको नया mobile no डालना पड़ेगा, नही तो error दिखायेगा
image 19
  • OTP आपके mobile no पे जायेगा OTP डाले और verify करे आपका ईमेल id create हो जायेगा |
image 20
स्टेप 5 : Rediffmail account create Kaise Kare

Rediffmail kyu use kare?

  • Rediffmail ईमेल भेजने या प्राप्त करने के लिए यूज़ करते है, साथ में rediffmail की दूसरी सर्विसेज भी यूज़ कर सकते है |
  • Rediffmail का ईमेल सर्विसेज Gmail से फ़ास्ट काम करता है इसलिए मैंने अपना पहला ईमेल rediffmail के साथ बनाया था |
  • Rediffmail slow इन्टनेट पे भी बेहतर तरीके से काम करता है |
  • इसके ईमेल box में प्रमोशनल ईमेल और ads कम दिखाई देते है gmail के तुलना में |
  • Rediffmail एक बहुत पुरानी ईमेल सर्विसेज है इसको 2002 में स्टार्ट किया गया था जबकि Google ने gmail को 2004 में स्टार्ट किया था | इसलिए Rediffmail काफी पुराना है तो बंद होने का कम चांस है |

Kya Rediffmail Safe hai?

हालाकि, rediffmail काफी secure है और फ़ास्ट काम करता है, ये web based ईमेल एप्लीकेशन है | कुछ स्तिथि में ये secure नही है जैसे :

  • ये एक cloud based ईमेल एप्लीकेशन है जो आपके डाटा को cloud में स्टोर करके रखता है |
  • इसके अलावा, ये भविष्य में हैक हो सकता है
  • अगर आपका अकाउंट locked हो जाता है तो इसे पुनह activate करना easy नही है |
  • अगर आपकी identity कही शेयर हो जाती है तो कोई भी इसे आसानी से access कर सकता है |

Conclusion(निष्कर्ष)

अपनी सुविधा के अनुसार आप किसी भी कम्पनी के ईमेल सर्विसेज को यूज़ कर सकते है, लेकिन rediffmail एक भारतीय कम्पनी है जिससे हमें गर्व है की हमारे देश में भी ईमेल सर्विस Google के Gmail से पहले स्टार्ट हुआ था और वो आज भी अच्छे से चल रहा है | मै Andriod mobile और Google की कुछ और सर्विसेज के वजह से Gmail का उपयोग करता हु लेकिन साथ में मेरे पर्सनल ईमेल के तौर पे मै rediffmail ही यूज़ करता हु |

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |