PUBG mobile में इन 5 गलतियों को कभी करे ?

Intro(परिचय):

PUBG mobile में इन 5 गलतियों को कभी करे : PUBG mobile भले ही इंडिया में बैन हो गया हो लेकिन आजभी इंडियन users PUBG mobile खेलना बंद नही किया है दरअसल इसके पीछे ISP कम्पनीयां है, क्युकी अभी तक ISP जैसे Airtel, Jio, Vodafone जैसी कंपनिया PUBG के सर्वर को backlisted नही की है और ये हम जैसे PUBG mobile के दीवानों के लिए अच्छी बात है |

जब तक PUBG mobile इंडिया में comeback नही होता है तब तक PUBG mobile का ग्लोबल version यूज़ करना पड़ेगा, अगर आप ने अभी तक PUBG mobile को इंस्टाल या अपडेट नही किया है तो मेरे दुसरे ब्लॉग post से PUBG mobile 1.3.0 new अपडेट को डाउनलोड कर सकते है |

PUBG mobile में यूजर आईडी बैन होना स्वाभविक सी बात है लेकिन क्या आपको पता है PUBG mobile का यूजर आईडी आपकी छोटी छोटी गलतियों के वजह से होता है तो आज जानेगे किन 5 गलतियों से बचे जिससे हमारा यूजर आईडी बैन ना हो |

5 बातो का ध्यान दे PUBG mobile यूज़ करने से पहले |

1 PUBG mobile में हैक या चीट यूज़ ना करे

दोस्तों आपको PUBG mobile का चीट या हैक आसानी से गूगल search में मिल जाता है ऐसे 3 पार्टी हैक आते है जो फ्री में मिल जाते है यूज़ से PUBG mobile की advanced सिक्यूरिटी feature हैक को detect करके आपका अकाउंट बैन कर देता है, कुछ केस  में हैक को detect नही कर पता है |

तो वैसे में जो प्लेयर्स को आप किल करते है गेम के टाइम वो प्लेयर्स ज्यादा संख्या में आपके आईडी को रिपोर्ट कर देते है, और PUBG mobile की सिक्यूरिटी टीम उसे मॉनिटर करके आपके आईडी को 10 सालो के लिए बैन कर देते है |

2 PUBG mobile खेलते समय गलत भाषा का इस्तेमाल करना

अगर आप भी गेम खेलते टाइम गलत भाषाओ का इस्तेमाल करते है जैसे गाली देना, कुछ गलत टिप्पड़ी करना तो ऐसे में दुसरे प्लेयर्स आपके आईडी को रिपोर्ट करते है अगर आपके आईडी पे ज्यादा Verbal Abuse का रिपोर्ट आते है तो आपके आईडी को बैन कर दिया जाता है PUBG की तरफ से और आपको लगता है ये PUBG mobile का glich है, तो ऐसे में ध्यान दे गेम के लॉबी में ऐसे भाषाओ को इस्तेमाल कर सकते है लेकिन गेम BattleGraund में इसका उपयोग ना करे |

PUBG mobile में इन 5 गलतियों को कभी करे
PUBG mobile में इन 5 गलतियों को कभी करे

3 PUBG mobile के bugs और Glitches का गलत इस्तेमाल करना

दोस्तों PUBG mobile का अपडेट रेगुलर आता रहता है लेकिन हर बार कुछ न कुछ bugs और glitches रहते है इन glitches का गलत यूज़ करने की वजह से आपका pubg आईडी बैन हो सकता है, PUBG mobile का फाइल साइज़ इतना बड़ा होता है और new मैप के अपडेट होने की वजह से गेम में bugs और glitches आते रहते है तो ऐसे में इनका फायदा ना ले नही तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है |

4 हैकर्स के साथ ना खेले |

अगर आपके squad में कोई हैक यूज़ करता है और आप बिना हैक या चित के उसके साथ गेम प्ले करते है तो आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है, ये मेरा पर्सनल एक्स्पेरिंस है मेरे squad में 1 बन्दा हैक यूज़ करके गेम प्ले कररहा था और मेरे अकाउंट में लगभग 5000 UC के साथ अच्छे अच्छे outfits और guns के स्किन थे और मेरा अकाउंट बैन हो गया लेकिन ख़ुशी की बात ये थी की मेरा अकाउंट केवल 7 दिनों के लिए बैन हुआ था |

तो कभी भी अनजान squad को ज्वाइन करने से पहले उनसे पता करले की वो कोई हैक तो यूज़ नही कररहा है अगर हैक यूज़ करता है तो आप अपने main आईडी से लॉग इन ना करे कोई दूसरा अकाउंट बना ले |

5 3rd पार्टी apps का यूज़ ना करे |

3rd पार्टी apps की बात की जाये तो कुछ ऐसे apps है जिसे यूज़ करके आपका ग्रफिक्स या resolution को इम्प्रूव कर सकते है, या कुछ नये प्लेयर्स जो Youtube या Facebook पे लाइव स्ट्रीमिंग करते है अपने mobile को 3rd पार्टी की मदद से High FPS पे गेम खेलते है |

ऐसे 3rd पार्टी apps को PUBG mobile का एंटी चीट सिस्टम आसानी से detect कर लेता है और उनके अकाउंट को 10 सालो के लिए बैन करदेगा है | PUBG में दिए गये डिफ़ॉल्ट सेटिंग से आप गेम खेले नही तो बिना किसी warning के आपका अकाउंट बैन हो सकता है |

Conclusion (निष्कर्ष)

मै PUBG mobile को सीजन 3 से खेलता हु और मैंने हर तरीके से PUBG mobile का यूज़ किया जिसकी वजह से मेरी कई आईडी बैन हुआ है, मै एक Pro player नही हु मुझे बस गेम खेलने में बहुत मज़ा है आता है | उपर दिए दिए सारे टिप्स से मेरा पर्सनल अनुभव है | अगर आप भी गेम में कुछ अगल try कररहे है तो अपने main अकाउंट पे try नही करे बेहतर रहेगा की आप new अकाउंट बना कर उस पे try करे |

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *