Paytm से 1 लाख का लोन कैसे ले | Paytm se loan kaise le ?

Intro (परिचय):

Paytm se loan kaise le : आज के समय में लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है, क्युकी आज के टाइम में लोन आपके mobile से मिल जाता है आपको किसी भी bank के ब्रांच पे विजिट करने की जरूरत नही पड़ती है

ऐसे में बहुत सारे लोन्स देने वाले apps market में आचुके है लेकिन उनका intrest रेट ज्यादा होता है या तो वो apps आपके पर्सनल details लेके लोन्स नही देती है और आपके पर्सनल details किसी 3rd पार्टी को सेल करती है और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है |

दोस्तों मै बात कररहा हू पर्सनल लोन की जब भी आप लोन के लिए ऑनलाइन आप्प्ली कररहे है तो ये ध्यान दे की आप किस एप्प से लोन के लिए अप्लाई कररहे है ,कही वो एप्प आपका डाटा तो नही चुरा रही है, हलाकि ऐसी जानकरी आप हमारे ब्लॉग के माध्यम से जान सकते है |

इस ब्लॉग पे आपको फ्रॉड एप्प के बारे में भी जानकारी मिलती है और यहा पे आपको पूरी पारदर्शिता के साथ जानकरी दी जाती है, पिछले post में मैंने बताया था बजाज EMI card से 1 लाख तक क्रेडिट लिमिटे कैसे ले |

दोस्तों आप इस post के माध्यम से जानेगे की Paytm से लोन कैसे ले आसान तरीके से, हलाकि ज्यादातर लोग paytm के बारे में जानते है और अपनी daily जरुरतो के paytm का यूज़ भी करते है अगर आप paytm में अभी तक अकाउंट नही बनाये है तो निचे दिए हुए लिंक से अपना अकाउंट बना ले |

Paytm से 1 लाख का लोन कैसे ले?

paytm से लोन लेने के लिए आपके पास paytm का अकाउंट का होना चाहिए, अगर आपके पास paytm का अकाउंट नही है तो उपर दिए हुए लिंक से paytm में अकाउंट बना ले और KYC पूरी करले | अगर आपका KYC कम्पलीट नही होता है तो आप लोन के लिए eligible नही होगे |

Paytm लोन का eligibility :

  • आपके पास paytm का अकाउंट होना चाहिए
  • KYC कम्पलीट होना चाहिए
  • आपके पास bank अकाउंट होना चहिये
  • अगर आपका cibil score अच्छा है तो लोन मिलने का changes ज्यादा होता है

स्टेप 1 : Paytm एप्प में लॉग इन करे

Paytm se loan kaise le
Paytm se loan kaise le

स्टेप 2 : लॉग इन करने बाद search box में loan search करे

Paytm se loan kaise le
Paytm se loan kaise le

स्टेप 3 : personal loan पे क्लिक करे

स्टेप 4 : अपना पर्सनल डिटेल भरे जैसे Name ,PAN, AADHAAR फिर आपको लोन का offers मिलेगा कितने अमाउंट तक लोन ले सकते है, लोन का maximum अमाउंट 1 लाख तक होता है

Paytm se loan kaise le
Paytm se loan kaise le

स्टेप 5 : लोन अमाउंट सेलेक्ट करे और अपना bank details भरे फिर eKYC करे

स्टेप 6 : अब लोन अमाउंट आपके bank में 24 घंटे के अंदर डाल दिया जायेगा

Loan लेने के फायदे :

  • लोन लेने के फायदा से जयादा नुकसान होता है
  • loan अपनी जरूरत के अनुसार ले सकते है अगर ज्यादा जरूरत है
  • paytm एक trusted प्लेटफार्म है तो यहा से लोन लेना अछा रहेगा दूसरी unknown प्लेटफार्म की तुलना में
  • लोन के अमाउंट को EMI में चूका सकते है या preclosure करने का भी आप्शन मिलता है |
  • लोन का EMI टाइम से pay करने पे आपका cibil score अच्छा रहता है जिससे आगे आपको ज्यादा अमाउंट का लोन या क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है |

Loan लेने के नुकसान :

  • दोस्तों लोन लेने के बहुत सारे नुकसान है |
  • अगर आप लोन पर्सनल एक्सपेंस के लिए लेते है उसे टाइम पे चुकाना भी अनिवार्य है |
  • लोन टाइम से नही चुकाने पे आपका cibil score बेकार हो जाता है और आपको फ्यूचर में कोई लोन नही मिलता है |
  • लोन लेने के आपको processing fee देनी पड़ती है, और intrest rate बहुत ज्यादा होता है |
  • मै paytm से 10000 लोन लिया था टेस्ट करने के लिए जिसमे मुझे processing fee 620 रूपये देना पड़ा था और साथ में उस लोन का intrest 34% सालाना था, प्रूफ के लिए मै snapshot निचे दाल दूंगा |
  • bank या credit lender personal loan के लिए ज्यादा intrest और processing fee लेते है जबकि अगर आप bank में अपना पैसा जमा करते है तो आपको सेविंग अकाउंट में 4 % से कम और fixed deposite के लिए 6.5 % से कम का intrest देता है |
  • अगर आप लोन को preclose करते है तो आपको preclosure चार्ज भी देना पड़ता है |
Paytm se loan kaise le
Paytm se loan kaise le

चेतवानी(Disclaimer) :

लोन लेने से पहले banks या NBFC’s की दिए हुए शर्तो को ध्यान से पढ ले जैसे की लोन पे processing fees क्या है और सालाना कितना ब्याज देना है | ज्यादातर banks इसको हाईलाइट नही करते है और आपको लोन लेने के बाद ज्यादा अमाउंट pay करना पड़ता है |

और साथ ही preclosour का भी आप्शन देख ले अगर आप टाइम से पहले लोन close करना चाहते है तो ऐसे facility दिया गया है या नहीं |

आशा करता हु आपको ये ब्लॉग post पसंद आया होगा अगर आपके किसी फ्रेंड्स या फॅमिली को लोन की जरूरत है तो इस post को शेयर करे |

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *