Instant Loan App Scam 3 लोगो ने suicide किया | RBI ने warning दिया

Instant Loan App Scam का न्यूज़ आपने देखा होगा अगर नही देखा तो जानते है कैसे ये scam हुआ है और इसके वजह से 3 लोगो ने suicide कर लिया है |

जैसे जैसे हम Digitally आगे बढ़ रहे है वैसे सामने बहुत सारे स्कैम का नाम आ रहा है और ये वजह सायद awarness नही बढ़ने के वजह से हो रहा है |

ये मामला कुछ अलग है यहा short term लोन दिया है और 35% से ज्यादा चार्ज किया है इस लोन की अवधि 15 दिन से लेकर 30 दिन की होती है सायद इसे हर एक इन्टरनेट users जानता है, आपने बहुत बार इन्टरनेट पे ऐसे ads देखे होगे जिसमे short term लोन जिसका अमाउंट 1000 रूपये से लेकर 50000 तक ही होती है |

इसका लोन apps की demand ज्यादा बढ गयी है Covid19 pendemic की वजह से, लोगो के jobs चले गये है सैलरी कम हो गयी है जिसके वजह से लोगो को short term instant लोन को जरूरत पड़ रही है, और बहुत ज्यादा मात्रा में scam apps launch हो रहे है | हलाकि ऐसे apps को RBI अप्रूवल नही देता है फिर भी इसका uses ज्यादा बढ गयी है , अभी फ्रॉड और sucied केस होने के वजह से RBI ने ऐसे unathorized apps को warning दिया है |

ये बात जब सामने आई Hyderabad की एक महिला जो की Telagana Agriculture Department में काम करती थी और हैदराबाद का एक लड़का जो की Software Engineer था इन्होने लास्ट week में sucied कर लिया |

जाने: SCAM 1992 The Harshad Mehta Story 

Suicide क्यों किये :

लोन लेने के बाद जब ये pay करने में असर्थ हुए तब इन फ्रॉड कंपनियों के एजेंट कॉल करके धमकिया देने लेने इसके details social मीडिया पे शेयर कर दिए, और बार बार कॉल करके परेसान किया जारहा था , गलिया दिया जारहा था इन apps के रिकवरी एजेंट के द्वारा ,जिसमे dispression के वजह से इन्होने sucied कर लिए है |

इसे multi-crore इसके के नाम से जाना जारहा है जिसे hyderbad पुलिस ने 75 banks अकाउंट को freeze किया है जिसमे 423 करोड़ रूपये थे और कुछ अभी तक 16 लोगो को हैदराबाद और Gurgoan में छापा मार के गिरफ्तार किया गया है |

हैदराबाद पुलिस जांच कर रही थी और सात लोगो को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक इंजीनियर भी शामिल है। सरथ चंद्रा age 32 साल उसने दो कंपनियों – Onion Credit Pvt Ltd and Cred Fox Technologies, के माध्यम से Loan businness चला रहा था , जो 2018-19 में शुरू किए गए थे। ये लोग ऐसे apps को डेवेलोप भी करते थे और bangalore में उस apps को बेचते थे |

Instant Loan App Scam है क्या?

दरअसल ये एक racket चलाया जारहा है जिसमे ये कम्पनीयां इस mobile app के जरिये instant loan provide करती है, instant मतलब ये लोन आपको 5 मिन से 1 घंटे के अंदर दिया जाता है और इसका चार्ज पहले ही काट लिए जाता है,

जैसे आपने 5000 रुपये के लोन अप्लाई किया तो ये 1150 रुपये कट करके आपके अकाउंट में 3850 रूपये डाल देते है और बोलते है intrest charges + GST मिला के इतना होता है |

Instant Loan App कैसे काम करता है ?

अब आपने ऐसे ads बहुत देखे होगे Google , Youtube और Play Store पे, 5 मिनट में लोन पाए |

ऐसे users को ads के माध्यम से attract किया जाता है, एप्प download करने के बाद आप अपना PAN, AADHAAR details डालते है और साथ अपने सेविंग अकाउंट को फिल करते है ये करने के बाद आपको लोन approve करके आपके अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर देते है |

वैसे ये इंडिया में illigal है इसको करने के लिए RBI से अप्रूवल लेना पड़ता है |

नोट : जब भी आप ऐसे apps को अपने फ़ोन में इंस्टाल करते है तो ये आपके फ़ोन के contact और SMS का permission मागता है, और आपके contact no. अपने database में sync करलेते है , और जब आप लोन नही चुकाते है अपना mobile no change कर देते है तो ये sync किये हुए no पे कॉल करके धमकी देते है, तो contact permission देने से पहले ध्यान रखे की अपने mobile के सारे contact google में save करने के बाद डिलीट करदे और फिर apps को download करे जिससे वो आपके contacts को sync ना कर पाए |

Instant Loan App Scam

List of Instant Loan App Scam जिसे हैदराबाद पुलिस ने अलर्ट किया

image 2
Instant Loan App Scam

सलाह :

हमारे देश में फाइनेंसियल awareness की बहुत कमी है, ऐसे स्कैम में पढ़े लिखे लोग भी आसानी से आ जाते है,

इसी उम्मीद से हम आपको ऐसे post शेयर करते है जिससे आप aware हो सके, Technology और Finance की ज्ञान आपको smart बनाता है, आपके जीवन को सरल बनता है | इसी उद्देश्य से मैंने ये ब्लॉग बनया है जिसे हमारे देश के हिंदी users को अच्छा knowladge मिले |

आशा करता हु आपको post से कुछ awareness मिली होगी, इसे अपने whatsapp group या दुसरे social media प्लेटफार्म पे शेयर करे जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कैम के बारे में जाने |

आपके जिन्दगी की value अनमोल है, 5000 रूपये के लोन के लिए कुछ गलत steps ना ले, अपने देश का supreme court आपको लोन ना चुकाने पे जेल नही कर सकता है |

धन्यबाद !  

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

5 thoughts on “Instant Loan App Scam 3 लोगो ने suicide किया | RBI ने warning दिया

  • December 28, 2020 at 7:23 am
    Permalink

    yes now a days peoples wants are increasing in terms of money so they borrow money from and from there they get attracted to poor schemes and fraud

  • December 28, 2020 at 10:43 am
    Permalink

    When you online Transfer amount one Account to Another Account so you need Bank data Like as Bank IFSC Code, MIRC Code etc. So proper check all data for your Secure Transaction.

  • January 12, 2021 at 7:00 pm
    Permalink

    Ye saare apps jyda intrest charge krte hai.

Comments are closed.