How to make a website like Quora| Quora जैसी वेबसाइट बनाये 100 % फ्री में

How to make a website like Quora| Quora जैसी वेबसाइट बनाये फ्री में

विषयसूची छुपाये
1 Make a website like Quora जाने Step By Step कैसे वेबसाइट बनेगी |
1.2 2 Download Script :

आपने सही पढ़ा Quora जैसी वेबसाइट हम फ्री में बना सकते है | अगर आपको नही पता है तो बता दू Quora एक QnA वेबसाइट है जहा पे आप कोई questions पूछ सकते है और उसका रिप्लाई community से जुड़े कुछ लोग उसका Answers देते है | इनका simple बिज़नस मॉडल है वेबसाइट पे visitor लाना और वही visitor एक दुसरे से question & answers पूछते रहते है |

Quora एक भी कंटेंट नही बनाता उनके वेबसाइट पे registered users ही उनका कंटेंट बनाते है और Quora इससे लाखो रूपये का revenue बनाता है तो आज हम जानते है की Quora जैसे QnA वेबसाइट फ्री में कैसे बना के हम भी लाखो कमा सकते है |

वेबसाइट बनाने के बाद आपको अपने वेबसाइट की ऑनलाइन मार्केटिंग करना है जिससे ज्यादा users आये और आपके वेबसाइट पे कंटेंट create हो |

जाने:- Dark Web क्या है ?

नोट : ये Beginners के लिए नही है जो already Blogger या wordpress , hosting के बारे में जानता है उसी को अछे से समझ आएगा | नये लोग मुझे post कमेंट में बताये मै  इसपे complete विडियो बना दूंगा |

Make a website like Quora जाने Step By Step कैसे वेबसाइट बनेगी |

1 Buy Domain & Hosting :

पहले आपको domain और hosting लेना पड़ेगा अगर आप ने already लिया हुआ है तो स्टेप 2 पे जाये | कोई भी high लेवल का domain buy कर ले .in .com .org etc. इसके बाद linux की hosting खरीद ले | अपने domain और hosting को सेटअप करले Cpanel का लॉग इन create करले |

Suggest : BlueHost से hosting ले सकते है |

2 Download Script :

Question2Answer वेबसाइट पे जाये और वहा से script downlaod कर ले, निचे लिंक दिया हु downloading लिंक |

a) Download करने के बाद file को Cpanel में लॉग इन करे

1

b) Cpanel में लॉग इन करने के बाद zip फाइल को अपलोड करे | File Size 2.2 Mb का होगा आसानी से अपलोड कर सकते है |

2

c) zip फाइल अपलोड करने के बाद extract कर ले | extract करने के बाद फाइल्स आपको ऐसे दिखेगा |

3

d) इतना होने के बाद अब इनस्टॉल करे QnA वेबसाइट को लेकिन उसके पहले हमें एक database की जरूरत पड़ेगी तो अपने Cpanel में जाये और एक न्यू database और उसका User id और password create करले | निचे दिए गये snapshot को देखे |

4

e) Database create होने के बाद अब आपको एक सेटिंग करना है आपने जो script अपलोड किया है उसमे database के details को डालेंगे | तो अपने Cpanel के फाइल मेनेजर में जाये और qa-config-example.php फाइल को edit करे और database details फिल करे

5

f ) Database का user id , password , database create किये उसका details फिल करके save कर दे |

save करते टाइम ध्यान दे qa-config-example.php इस php फाइल का नाम qa-config.php में change कर ले नही तो error आएगा |
6

g) अब आपका सेटअप हो गया है बस अपने domain पे जाये और कुछ बेसिक इंस्टालेशन का डिटेल पूछेगा उसे फिल करना है |

7

h ) Set up the Database including User Management पे क्लिक करे | और अपना एडमिनिस्ट्रेटर का user id और password create करे |

8
सेटअप होने के बाद आपका वेबसाइट कुछ ऐसा दिखेगा |
9

अब admin एरिया में जाके सारे सेटिंग्स कर सकते है | अपना Logo और वेबसाइट का नाम change कर सकते है |

इसमें reward points का आप्शन होता है जब भी user question पूछेगा या answers करेगा कमेंट करे उसके points मिलेगा ज्यादा points मिलने वाला का user id टॉप में शो करेगा | और भी बहुत सारे बेहतरीन features है जिसे आप explore कर सकते है | admin का सुपर access होता है मतलब जो भी कुछ changes करना है admin एरिया में जाके कर सकते है ये बहुत ही बेहतरीन script है इसे personally में 6 months से ज्यादा यूज़ किया हु |

तो जाये और अपना community वेबसाइट बनाये |

कुछ भी question हो इस के बारे में तो निचे अपना questions post करे मै रिप्लाई दूंगा |

धन्यबाद !

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

One thought on “How to make a website like Quora| Quora जैसी वेबसाइट बनाये 100 % फ्री में

  • December 30, 2020 at 2:53 am
    Permalink

    I read this paragraph fully on the topic of the resemblance of latest and preceding technologies, it’s remarkable article.

Comments are closed.