Coinswitch kuber se paise kaise kamaye?

Intro (परिचय):

Coinswitch kuber se paise kaise kamaye : अगर आप cryptocurrency में निवेश करते है तो आप Coinswitch kuber के बारे में जरूर जानते होगे क्युकी इस एप्प को 45 लाख से ज्यादा भारतीय यूज़ कररहे है |

यह एक क्रिप्टो trading एप्प है जिसकी मदद से आप 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते है, ये इंडिया का बहुत ही trusted प्लेटफार्म बन गया है जिसकी मदद से लाखो लोग क्रिप्टो में निवेश करके अच्छा पैसा कमा रहे है |

अगर आपको बिटकॉइन में निवेश करना हो तो इस एप्प की मदद से निवेश कर सकते है, बिट कॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी 1 बिट कॉइन की value आज 50 लाख रूपये से ज्यादा की है, इस टेक्नोलॉजी को 2009 में लाया गया था उस समय बिट कॉइन का price 1 रूपये हुआ करता था मतलब की आज से 12 साल पहले अगर आप 1 रूपये बिट कॉइन में निवेश किये होते तो आज वो 50 लाख की बिकती |

हालाकि अब market से 3000 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी आगये है अगल अगल कम्पनीयां बिट कॉइन में निवेश करती है और इस टेक्नोलॉजी को यूज़ करने को प्लानिंग कररहे है |

ये आपके लिए बेहतरीन मौका है जिसकी मदद से आप क्रिप्टो में निवेश कर सकते है और आने वाले कुछ समय में लाखो करोडो कमा सकते है अपने निवेश के अनुसार, हालाकि बहुत से लोग इस एप्प को यूज़ करके क्रिप्टो में trading करके daily का हज़ारो रूपये कमा कररहे है |

मै क्रिप्टोकरेंसी को 2017 से यूज़ कररहा हु, हालाकि RBI इंडियन banks को क्रिप्टो में निवेश करने के लिए रोक लगा दिया था लेकिन सुप्रीम court ने इसको legal बताया था |

क्रिप्टोकरेंसी में trading करके मैं एअर्निंग कररहा हु, आप भी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में समझ कर निवेश कर सकते है |

तो चलिए जानते है Coinswitch kuber se paise kaise kamaye

Coinswitch kuber क्या है?

Coinswitch kuber एक क्रिप्टो trading आप है इस एप्प को 2017 में launch किया गया था |

इस कम्पनी को Ashish Singhal, Govind Soni और Vimal Sagar Tiwari ने स्टार्ट किया था |

Coinswitch kuber se paise kaise kamaye
Coinswitch kuber se paise kaise kamaye

Coinswitch kuber को recently TigerGlobal की तरफ से 25 मिलियन dollor का इन्वेस्टमेंट मिला है |

इस एप्प पे लगभग 45 लाख registred users है |

इस एप्प को playstore और Apple स्टोर से डाउनलोड कर सकते है |

Coinswitch kuber में निवेश कैसे करे ?

निवेश करने के लिए निचे दिए लिंक से CoinSwitch के एप्प को डाउनलोड करे |

DogeCoin kya hai
DogeCoin kya hai
  • स्टेप 1 : एप्प डाउनलोड करने के बादमोबाइल नंबर डाल के signup करे |
  • स्टेप 2 : कुछ person details डालना होगा KYC complete करने के लिए | KYC के लिए PAN और आधार की जरूरत पड़ेगी |
  • स्टेप 3 : KYC कुछ ही मिनटों में हो जाती है, KYC करने के बाद CoinSwitch के वॉलेट में पैसे ऐड करे कम से कम 100 रूपये ऐड/निवेश कर कसते है |

Coinswitch kuber के फायदे

  • यह एक इंडियन एप्प है
  • इस एप्प का interface बहुत ही सरल है, जिससे कोई भी बिना issue के यूज़ कर सकता है |
  • इस एप्प में KYC बस 5 मिनट में होता है |
  • 100 रूपये से निवेश स्टार्ट कर सकते है |
  • इस एप्प में UPI और bank transfer की मदद से instant पैसा load करके क्रिप्टो खरीद सकते है |
  • इस एप्प में क्रिप्टो sell करना और उस पैसे को withdraw करना बहुत ही आसान है केवल एक क्लिक में होता है |
  • ये एप्प trading fees या पैसे लोड करने के charges नही लेता है |
  • इस एप्प में ग्राफ को अच्छे से दर्शया गया है जिसकी मदद से हम predication आसानी से कर पाते है |
  • इस प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों जगह पे मौजूद है |
  • इस एप्प में referal स्कीम भी है जिसकी मदद से आप एप्प शेयर करके पैसे कमा सकते है |

Coinswitch kuber के नुकसान

  • इस एप्प में Buy और sell price same नही होता है
  • Buy price हमेशा sell price से ज्यादा होता है, जिसकी वजह से आपके इन्वेस्टमेंट loss में दीखता है |
  • इस एप्प को प्ले स्टोर पे 3.0/ 5.0 की रेटिंग मिलीं है जो की बहुत ही बेकार है, ये रेटिंग मिलने का एक ही वजह है की buy और sell price कभी same नही होता है |
  • इस एप्प में deposite facility को 24 hours से ज्यादा टाइम के लिए disable कर दिया जाता है |

सुझाव

  • क्रिप्टो करेंसी बहुत ही unstable निवेश होता है, क्रिप्टो करेंसी का प्राइस हर सेकंड ज्यादा कम होता रहता है, ये stock market के जैसे काम नही करता है पैसे तेजी से बड़ते उर घटते है |
  • अपने रिस्क पे यह निवेश करे |
  • निवेश करने के लिए ज्यादा अमाउंट ना निवेश करे |
  • लोन या उधार लेके निवेश ना करे |
  • बेहतर रहेगा आपके पास कुछ ऐसे पैसे हो जिसका डूबने पे आपको फाइनेंसियल प्रॉब्लम ना हो उसी पैसे को निवेश करे |
  • इसमें long term के निवेश करे, price कम ज्यादा हो सकता है तो आवेश में पैसे को निकाल ना ले कम से कम 10 साल के लिए निवेश करे |

Conclusion (निष्कर्ष)

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना फायदे मंद हो सकता है, अगर long term के लिए निवेश करते है तो | मैंने बहुत loss किया बिट कॉइन में 2017 में लेकिन सिखने को बहुत मिला है क्रिप्टो करेंसी के बारे में और मुझे अभी कुछ प्रोफिट्स हुए है तो आप निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले | आशा करता हु Coinswitch kuber se paise kaise kamaye इस post से आपको क्रिप्टो में निवेश करने के लिए मदद मिलेगी|

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *