Free Bajaj Finserv Insta EMI Card kaise apply kre 2021 | 1 लाख की क्रेडिट लिमिट

Intro :

अगर आपको घर बैठे बिना कोई डाक्यूमेंट्स दिए 1 लाख रूपये का क्रेडिट लिमिट का EMI कार्ड मिल जाये तो कैसा लगेगा, खैर ये बात तो अलग अलग लोगो पे depend करता है बहुत लोग ऐसे है जिनका सैलरी या बिज़नस अच्छा है जिसके बजह से इन्हें लाखो रूपये का क्रेडिट कार्ड कार्ड या ऐसे EMI कार्ड आसानी से मिल जाते है | लेकिन जिनका इनकम 10-15 रूपये महीने का है उन्हें 50 हज़ार से लेके 1 लाख के क्रेडिट लिमिट ज्यादा ही लगेगा |

तो आज जानते है Bajaj Finserv Insta EMI Card kaise apply kre जिससे हमें अच्छा क्रेडिट लिमिट मिल जाये और बिना कोई फिजिकल डाक्यूमेंट्स दिए कार्ड आसानी से मिल जाये |

Complete Video : Bajaj Finserv Insta EMI Card kaise apply kre

जी हां दोस्तों मैंने कुछ दिन पहले Bajaj Finserv Insta EMI Card apply किया और तुरंत ही मुझे 1 लाख का क्रेडिट लिमिट मिल गया |

Bajaj Finserv Insta EMI Card

इसे भी पढ़े : घर बैठे Aadhaar Card में सुधार कराये

Bajaj Finserv Insta EMI Card क्या है?

Bajaj Finserv Insta EMI Card एक डिजिटल कार्ड है जिससे जरिये हम बजाज फाइनेंस के authorized शॉप पे shopping कर सकते है वहा से कोई भी सामान इस कार्ड से खरीद सकते है और बिना intrest pay किये उस पेमेंट का EMI करा सकते है जिससे हमें हर महीने pay करना पड़े |

Bajaj Finserv Insta EMI Card भी दुसरे bank के क्रेडिट कार्ड जैसे काम करता है इससे ऑनलाइन जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न जैसी वेबसाइट पे या ऑफलाइन किसी local market से सामान खरीद सकते है EMI पे | लेकिन Bajaj Finserv Insta EMI Card हर वेबसाइट या हर एक शॉप पे काम नही करता है |

तो चलिए जानते है कैसे मिलेगा ये Bajaj Finserv Insta EMI Card लेकिन ये जानने से पहले कुछ बाते इस कार्ड के बारे में जानना होगा उसके बाद decide कर सकते है की ये कार्ड अप्लाई करे या नही, ये आपके जरूरत के लिए है या नही |

अप्लाई करने से पहले जान ले कुछ बाते

1 Virtual Card है

Bajaj Finserv Insta EMI Card एक डिजिटल कार्ड है, ये आपको फिजिकल कार्ड नही देते है हालाकि  पहले ये फिजिकल कार्ड भी देते थे लेकिन अब बस एक डिजिटल कार्ड देता जिसका डिटेल्स आप बजाज फाइनेंस के mobikwik एप्प में देख सकते है, एप्प के अंदर आपको कार्ड का डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट , नाम क्रेडिट लिमिट, EMI डिटेल्स सबकुछ उस एप्प के अंदर देख सकते है, उदाहरण के तौर पे निचे snapshot डाल दिया हु उसे देख सकते है |

Bajaj Finserv Insta EMI Card

2 कार्ड बजाज के Authorized शॉप पे ही यूज़ होगा

जी हां दोस्तों ये कार्ड आपकी क्रेडिट कार्ड के जैसे नही है की आप इसे हर जगह यूज़ कर पाए, Bajaj Finserv Insta EMI Card केवल बजाज के authorized ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पे ही यूज़ होता है वैसे आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है बजाज लाखो वेंडर के साथ authorized पार्टनरशिप है तो आपको कार्ड यूज़ करने में कोई प्रॉब्लम नही होगा |

नोट : कार्ड मिलने के बाद फर्स्ट टाइम आपको बजाज के ऑफलाइन स्टोर पे कार्ड को यूज़ करना पड़ेगा, कोई भी सामान पहले बजाज के ऑफलाइन स्टोर पे ख़रीदे उसके बाद सेकंड टाइम से आप इस कार्ड को Amazon या Flipkart जैसे ऑनलाइन स्टोर पे यूज़ कर सकते है |

3 VISA या Mastercard नही है

Bajaj Finserv Insta EMI Card, VISA या Mastercard नही है तो इस कार्ड को हर जगह यूज़ नही कर सकते है हर एक प्लेटफार्म पे स्वीकार नही किया जायेगा इसे बजाज के पार्टनर साईट या स्टोर पे ही यूज़ कर पायेगे तो कार्ड लेने से पहले इस बात का ध्यान जरुर  दे की आप इस कार्ड को कहा यूज़ करना चाहते है |

4 Preapproved Offers

Bajaj Finserv Insta EMI Card का Preapproved Offers होता है इसका मतलब ये है की अगर आप पहले से कोई क्रेडिट कार्ड या लोन यूज़ कर रहे है तो आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से ही Bajaj Finserv Insta EMI Card का लिमिट मिलता है तो अगर आपका पहले से क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बेहतरीन क्रेडिट लिमिट मिलेगा | वैसे इस कार्ड को कोई भी अप्लाई कर सकता है लेकिन जिसके क्रेडिट स्कोर अच्छे होते है उसे अच्छे क्रेडिट लिमिट मिलने का मौका होता है |

5 eKYC facility

eKYC facility मुझे पर्सनली बहुत अच्छा लगता है, जबसे आधार कार्ड और पैन कार्ड डिजिटल हुआ है तबसे कंपनिया eKYC करना स्टार्ट कर दिए है | eKYC आपका ऑनलाइन हो जाता है फिजिकल प्रूफ देने की जरूरत नही पडती है| बजाज फाइनेंस भी ऑनलाइन KYC करते है अभी, हलाकि पहले इनके एजेंट्स फिजिकल विजिट करते थे आपके लोकेशन पे उसके बाद KYC पूरा होता था

लेकिन अब पूरी तरह से डिजिटल होने के बाद eKYC की facility मिलता है, कुछ लोकेशन पे इनके एजेंट फिजिकल वेरिफिकेशन कर सकते है तो इन बातो का ध्यान रखे |

जानते है ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे

स्टेप 1 : लिंक पे क्लिक करे |

स्टेप 2 : लिंक पे क्लिक करने के बाद आपको बजाज का page ओपन होगा वहा अपना details डाले | जैसे मोबाइल नंबर, date of birth और OTP डाल के सबमिट करे |

स्टेप 3 : आपको Preapproved Offers दिखायेगा Insta EMI card के लिए उस offer पे क्लिक करे |

स्टेप 4 : offer सेलेक्ट करने के बाद अपना कुछ पर्सनल डिटेल्स डाले और सबमिट करे |

स्टेप 5 : क्रेडिट लिमिट approve होने के बाद आपको फर्स्ट टाइम चार्ज देना पड़ेगा 587 रूपये का इस पेमेंट को क्रेडिट/डेबिट कार्ड netbanking किसी भी पेमेंट method से पेमेंट करे |

स्टेप 6 : ECS mandate करे, इसका यूज़ आपके bank को बजाज के कार्ड से लिंक करने लिए किया जाता है जिससे आपका EMI का अमाउंट आपके bank से डेबिट हो सके |

स्टेप 7 : पेमेंट और ECS mandate करने के बाद आपका Bajaj Finserv Insta EMI Card activate हो जायेगा उसके बाद बजाज का वॉलेट download करके चेक सकते है |

Bajaj Finserv Insta EMI Card लेने के फायदे

  • Instant अप्रूवल मिलता है |
  • ज्यादा क्रेडिट लिमिट मिलता है दुसरे क्रेडिट कार्ड के तुलना में |
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉप कर सकते है
  • No Cost EMI मिलता है
  • Bajaj EMI card को एप्प से manage कर सकते है
  • virtaul card होता है फिजिकल कार्ड कैर्री करने जरूरत नही है

Bajaj Finserv Insta EMI Card लेने के नुकसान

  • कार्ड लेने के आपको 587 रूपये(incl GST) का पेमेंट देना पड़ता है
  • केवल बजाज के authorized शॉप पे ही यूज़ कर सकते है
  • VISA या MasterCard नेटवर्क नही है
  • कार्ड से cash withdraw नही कर सकते है

Conclusion (निष्कर्ष):

मै ऑनलाइन shopping ज्यादा करता हु, ज्यादातर फ्लिप्कार्ट और अमेज़न यूज़ करता हु और अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता हु जिसका साल का intrest 12-16% देना पड़ता है, इसकी तुलना में Bajaj Finserv Insta EMI Card पे कोई intrest pay करने की जरूरत नही पडती है हमेशा offers मिलते रहते है nocost EMI का तो आप भी इसे यूज़ कर सकते है अगर आप EMI में सामान लेते है फ्लिप्कार्ट अमेज़न या local market से |

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |