4 Tips Android se iPhone me contacts Kaise transfer kre?

Intro(परिचय)

Android se iPhone me contacts Kaise transfer kre : अगर Android की बात की जाए तो ये आज भी Market king है और आगे भी रहेगा क्युकी पिछले कुछ सालो मै Google ने हमें बहुत कुछ फ्री में दिया है, Google का जितना तारीफ किया जाये उतना कम है हलाकि Apple भी premium segment के अन्दर काफी लोकप्रिय कम्पनी है जिसके devices बहुत ही amazing और premium होते है लेकिन सभी लोग इसे afford नही कर पाते है भारत में Apple पिछले कुछ सालो में अपना market share बना लिया है | अगर आपभी Android से iPhone की तरफ switch करलिये है या करना चाहते है आपको बहुत बहुत बधाईया |

अगर आप Android से iPhone की तरफ switch करलिये है और अपना contacts details Android phone से iPhone में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आप सही जगह है हम आपको बतायेगे कुछ ऐसे amazing ट्रिक जिसके मदद से आप अपने Android phone के सारे contacts details iPhone में आसानी से ट्रान्सफर कर पाएंगे | तो चलिए जानते है |

इसे भी पढ़े : Android Mobile का स्पीड राकेट जैसे कैसे बढ़ाये?

Android se iPhone me contacts Kaise transfer kre?

1. Move to iOS

Android to iPhone contacts transfer Kaise kre
1. Android se iPhone me contacts Kaise transfer kre

Apple वाले Android को पसंद ही नही करते है ऊपर photo में देखे 4-5 साल पुराना Andriod का पिक लगा दिया है और खुद का iPhone 11 photo लगाया है गजब बेईज़ती है यार |

Move to iOS एप्प Apple द्वारा बनाया गया है और ये ऑफिसियली Google Playstore पे है जिसे आप निचे दिए गये लिंक से download कर सकते है |

इस आप की खास बात ये है की इससे केवल contacts ही नही बल्कि Message history, Camera photos and videos,  Web bookmarks,  Mail accounts, Calendars ये सब Android फ़ोन से iPhone में migrate कर सकते है |

कैसे काम करता है Move to iOS : ये एप्प आपके iPhone या iPad में Private Wifi बनाता है और आपके Android फ़ोन से connect होता है connect करने के लिए 1 सिक्यूरिटी कोड generate करता है उस सिक्यूरिटी कोड को अपने में डालना होता है, जैसे अगर आप Shareit, Shareme, या Google files जैसे aaps यूज़ है वैसे ही ये एप्प भी काम करता है |

2. Google sync

Android to iPhone contacts transfer Kaise kre
2. Android se iPhone me contacts Kaise transfer kre

Apple सच में बहुत नफरत करता है Android users से जैसे हमारा पडोसी नफ़रत करता है हमारे प्रोग्रेस से, अगर आप Apple कम्पनी में काम कररहे है और गलती से Android कम्पनी के compas के अंदर ले जाने पे पकड़े गये तो आपको 30 साल की सजा होती है (मजाक कररहा हु) लेकिन सच में Apple एंड्राइड users को सपोर्ट नही करता है |

अगर आप अपने contacts को Google के सर्वर पे सेव किये होंगे तो आसानी से iPhone में sync कर सकते है |

जो भी Google का ईमेल आईडी यूज़ करते है अपने एंड्राइड फ़ोन में उसी Gmail id को अपने iPhone मै लॉग इन करे |

iPhone का स्क्रीन लॉक हटाये और Settings > Mail > Accounts > Add account में जाके Gmail से लॉग इन करे, ध्यान दे की Contacts checker आन होना चाहिए | ऊपर स्क्रीन शॉट देख सकते है |

3. VCF File manually transfer करे

VCF file का यूज़ contacts को import और export करने के काम आता है आपके mobile में contacts .vcf फाइल नाम से सेव होता है चाहे वो iOS हो या Android VCF फाइल दोनों प्लेटफार्म में सपोर्ट करता है |

तो आपको अपने contacts का VCF फाइल बनाना है अपने Android phone में और उस फाइल को iPhone मै import कर लेना है जिसके बाद आपके सारे contacts iPhone में सेव हो जायेगा |

VCF फाइल कैसे बनाये?

  • अपने एंड्राइड फ़ोन का lock खोले और Contacts एप्प को ओपन करे
  • Contacts एप्प ओपन करने के बाद settings में जाये |
  • Import/Export contacts पे आप्शन पे जाये |
  • Export तो .vcf file पे क्लिक करे और अपने storage के अंदर सेव करे ले |
  • अब iPhone में .vcf लाने के लिए cable का उपयोग करने से अच्छा रहेगा email से send करले मै तो ऐसे ही छोटे छोटे फाइल शेयर करता हु |
  • iPhone के contacts में जाये और add all contacts पे क्लिक करे |
  • वैसे तो आप एक्सपर्ट है बाकि का काम तो आप खुद ही कर सकते है, अब आपका contact ट्रान्सफर हो गया है |

Android to iPhone contacts transfer Kaise kre
3. Android se iPhone me contacts Kaise transfer kre

4. SIM Card se contacts transfer kre

अगर आपके Android phone में कुछ contacts है तो उसे अपने SIM कार्ड में सेव कर ले, और अपना SIM कार्ड iPhone में insert करके अपने SIM card से iPhone में ट्रान्सफर करले |

Android to iPhone contacts transfer Kaise kre
4. Android se iPhone me contacts Kaise transfer kre

आशा करता हु आपको Android se iPhone me contacts Kaise transfer kre करने में मदद मिली होगी अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने friends, family या जिसको जरूरत यूज़ शेयर करे |

आपका शेयर हमें मोटीवेट करता है ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट लिखने में

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *