Kisi bhi Android Mobile me ADB driver kaise install kare?

Intro(परिचय)

ADB driver kaise install kare : जब भी हम अपने एंड्राइड मोबाइल को PC से connect करते है हमें ADB drivers की जरूरत पड़ती है, ADB drivers की वजह से हमारे मोबाइल के हार्डवेयर का कंट्रोल PC से कर सकते है वैसे तो इसका ज्यादातर उपयोग एंड्राइड मोबाइल को root करने में आता है | ADB drivers हर मोबाइल के लिए अलग अलग होता है, हमें मैन्युअली हर मोबाइल का ड्राईवर डाउनलोड करना पड़ता है लेकिन मै आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल का ADB drivers आसानी से इनस्टॉल कर पायेगे बस 1 क्लिक में |

तो चलिए जानते है ADB driver kaise install kare

इसे भी पढ़े : अपने एंड्राइड मोबाइल का स्पीड सुपर फ़ास्ट कैसे बनाये

ADB driver Kaise install kare (Step by Step) :

ADB driver install karne के लिए हमें एक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना पड़ेगा तो निचे दिए हुए लिंक से Universal ADB Driver v6.0 सॉफ्टवेर डाउनलोड करे |

नोट : इस सॉफ्टवेर को किसी 3rd पार्टी वेबसाइट से download ना करे उस फाइल में virus हो सकता है |

स्टेप 1 : सॉफ्टवेर download करे और फाइल को extract करे |

download button

स्टेप 2 : फाइल extract होने के बाद आपको एक सॉफ्टवेर मिलेगा |

ADB driver kaise install kare
ADB driver kaise install kare

स्टेप 3 : अपने एंड्राइड मोबाइल को PC से कनेक्ट करे और USB Debugging Enabled करे. USB Debugging Enabledकरने के लिए Developer option enable करे Phone Setting > About > Build Number > 5-7 बार tap करे |

ADB driver kaise install kare
ADB driver kaise install kare

स्टेप 4 : Universal ADB Driver v6.0 set up फाइल को ओपन करे |

ADB driver kaise install kare
ADB driver kaise install kare

स्टेप 5 : सॉफ्टवेर ओपन होने के बाद आपके device को automatically detect करलेगा |

ADB driver kaise install kare
ADB driver kaise install kare

स्टेप 6 : Install पे क्लिक करे , इंस्टालेशन स्टार्ट हो जायेगा |

ADB driver kaise install kare

स्टेप 7 : इंस्टालेशन के टाइम आपको सिक्यूरिटी warning आ सकता है | निचे स्क्रीन शॉट देखे |

ADB driver kaise install kare

स्टेप 8 : Install this driver software anyway पे क्लिक करे |

ADB driver kaise install kare

स्टेप 9 : इंस्टालेशन कम्पलीट होने के बाद आपको ग्रीन कलर का सिंबल दिखेगा मतलब की आपका ड्राईवर सफलता पूर्वक इनस्टॉल हो गया है अब आप अपने एंड्राइड मोबाइल को अपने PC से connect कर सकते है |

ADB driver kaise install kare

सॉफ्टवेर को close करदे और अपने कंप्यूटर को restart करे फिर अपने मोबाइल को PC से कनेक्ट कर सकते है |

अगर आपको इस पोस्ट(ADB driver kaise install kare) से help मिला हो तो इस पोस्ट को शेयर करे |

धन्यबाद !

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *