5G launch date in India | कब आरहा है 5G?

Intro

5G launch date in India अगर ये गूगल पे सर्च कररहे है तो बहुत सारे post मिल जायेगे आपको, हालाकि अभी तक कोई fixed date नही बताया गया है government या नेटवर्क ऑपरेटर के तरफ से, लेकिन Reliance Jio के chairmen श्री मुकेश अम्बानी जी ने बता दिया है की Reliance Jio तैयार है 5G launch करने के लिए और Second Half in 2021 में 5G launch हो जायेगा मतलब की 5G सर्विसेज हमें जून जुलाई 2021 तक मिल जाएगी | वही Bharti Airtel के chairmen श्री सुनील मित्तल जी का कहना है की 2 से 3 साल लग सकता है 5G को इंडिया में आने में |

Jio vs Airtel 5G की प्लानिंग 

Indian Mobile Congress में मुकेश अम्बानी जी ने बोला भारत को जरूरत है policy development की ताकि हम जल्दी से जल्दी 5G सर्विसेज भारत में launch पाए, अब इन्होंने ऐसा क्यों कहा तो Reliance Jio ने 5G टेक्नोलॉजी को भारत के अंदर ही डेवेलोप कर लिया है Jio का कहना है की हमें 5G टेक्नोलॉजी को out source करने की जरूरत नही है पूरी टेक्नोलॉजी Jio in-house डेवेलोप कर लिया है |

अम्बानी का कहना है की Jio फिर से 5G revolution लाने वाली है उअर Jio 5G आत्म निर्भर भारत का एक बहुत बड़ा example set होगा |

वही Airtel के मित्तल का कहना है की 5G के लिए जो इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहिए वो अभी अंडर डेवेलोप है भारत में अभी 5G लाने के लिए और इम्प्रूवमेंट की जरूरत है यहा जो spectrum का cost है वो बहुत high है | आप लोग सायद वो न्यूज़ पढ़ा होगा जब सुप्रीम कोर्ट ने नेटवक ऑपरेटर को आर्डर दिया था spectrum charges pay करने के लिए जिसका अमाउंट लगभग 53,000 हज़ार करोड़ था जिसमे spectrum due और license fee था और ये अमाउंट Vodafone idea और Airtel को डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलिकॉम को pay करना था |

ये इतना ज्यादा अमाउंट है की आज तक ये कम्पनी कर्जे में डूबी हुई है Vodafone idea की तो हालात ख़राब हो गयी है वो तेजी से निचे गिर रहा है अब देखना ये की Vodafone idea survive कर सकते है या नही अगर Vodafone idea grow नही करता है तो यूज़ कम्पनी को shutdown करना पड़ सकता है |

Dark Web क्या है ? जाने पूरी सच्चाई 

इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार नही है 

इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात की जाये तो छोटे छोटे 5G के टावर्स लगाने पड़ेगे हर जगह क्योंकि जैसे जैसे नेटवर्क generation बढ़ता है वैसे एरिया कम होती जाती है जैसे 2G का एरिया ज्यादा होता है 3G का एरिया 2G से कम होता है, 4G का एरिया 3G से कम होता है, 5G का एरिया 4G से होगा, जितना ज्यादा high speed नेटवर्क बढेगा उतना एरिया कम होता जायेगा |

image 1
5G launch date in India

यही कहना है सुनील मित्तल का की अभी इन्फ्रास्ट्रक्चर रेडी नही है | 5G launch date in India ये question पूछना सही नही रहेगा  |

अगर सरकार की बात की जाये तो सरकार पे ये depend करता है की इनकी क्या सोच है 5G launch करने के बारे में, डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन अभी Jan-March 2021 में 4G spectrum सेल करेंगे और अभी तक वो 5G के बारे में कुछ कहा नही है , जबतक सरकार नही चाहेगी तक launch नही हो सकता है, पहले 5G के लिए spectrum allot करेगी फिर नेटवर्क ऑपरेटर अपना काम स्टार्ट करेंगे , JIO का कहना है जैसे ही spectrum allot करेगी वैसे ही हम 5G launch कर देंगे हम अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है |

अम्बानी ने Reliance की 43rd annual जनरल मीटिंग July में कहा था, हमने 5G टेक्नोलॉजी को scratch से बना लिया है Jio काफी टाइम से 5G टेक्नोलॉजी पे काम कररही थी | अब ये आचर्य हो रहा है JIO ने ऐसा कैसा कर लिया है क्युकी भारत में 90% से ज्यादा network equipment बाहर के देशो से इम्पोर्ट कराया जाता है |

क्या 2021 तक 5G आएगा?

अब question ये है की क्या 5G टेक्नोलॉजी 2021 तक आजायेगा या नही इसका answers देना तो मुस्किल है क्युकी ये सरकार पे depend करता है अगर मार्च या अप्रैल तक spectrum alot करदेती है तो 5G launch date in India इस साल तक आजायेगा |

आशा करता हु आपको कुछ idea मिला होगा 5G launch के बारे में अगर कुछ suggestions या queries है तो निचे post comment में बताये |

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

One thought on “5G launch date in India | कब आरहा है 5G?

Comments are closed.