Mutual Fund kya hai | म्यूच्यूअल फण्ड क्या है । #1 Mutual Fund in Hindi

Mutual Fund kya hai इसको आसानी से जानते है |

म्यूच्यूअल फण्ड का नाम तो सब लोगो ने सुना ही होगा क्यूकि आज कल TV, NEWS PAPER, Internet हर जगह Ads आते है | इनके बारे मे निवेश करने के लिए सुझाव दिया जाता है । या घर मे पापा अंकल या रिस्तेदार कोई भी सुझाव देता है बेटा इन्वेस्टमेंट करना स्टार्ट करदो भविस्य के लिए फायदा रहेगा । आप ने बहुत जगह पढ़ा या जानने की कोसिस भी किये होंगे आखिर ये म्यूच्यूअल फण्ड है क्या FD(Fix Deposit) से कितना अगल है| ये कैसे काम करता है लेकिन आपको सरल और आसान भाषा मै कही नहीं मिला हो या आपको पढ़ने से समझ नहीं आया हो।

तो चलिए जानते है आखिर म्यूच्यूअल फंड है क्या । Mutual Fund kya hai

image

स्टार्ट करने से पहले ये वीडियो देख ले आपको समझने मे आसानी होगी।

म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करने का एक आसान सा तरिका है जो म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी निवेशको से पैसा लेके Stocks, Bond, Money Market  जैसी Assets  में निवेश करती है और वहा से जो लाभ होता है उसे निवेशको को साझा करती है । आसान शब्दों में कहे तो कंपनी आपसे पैसे लेके Share Market में  निवेश करती है । म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी में Fund Manager  होते है जो आपके पैसे को Manage करते है ये इतना आसान नहीं होता क्युकी Share Market  से डायरेक्ट पैसे कमाना आसान नहीं है । Fund Manager  को Share Market  का बहुत अनुभव होता है जिससे म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे का हानि कम होता है ।

म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी को AMC  कहते है इसका मतलब (Asset Management Company) होता है , AMC को SEBI (The Securities and Exchange Board of India ) Regulate करती है जैसे Banks को RBI regulate करता है ।

खुसी की बात ये है SEBI, Government की संस्था है जिससे AMC, सरकार के बनाये दायरे में रहती है और आपके पैसे जायदातर सुरझित रहती है ।

म्यूच्यूअल फण्ड के बहुत सरे Schemes होति है जैसे Equity , Debt, Liquid schemes, etc.. ये सभी स्कीम्स के Risk Factor और Returns अलग अलग होते है । दूसरे आर्टिकल में बताऊंगा |

म्यूच्यूअल फण्ड AMC के पास २ टाइप के प्लान होते है ।

  • Direct Plan
  • Regular Plan

Direct Plan : इसका मतलब ये होता है की आप direct AMC से इन्वेस्ट कर रहे है इसमें  ब्रोकर या डिस्ट्रब्यूटर नहीं है ।

Regular Plan : इसका मतलब ये होता है की आप AMC में  ब्रोकर या डिस्ट्रब्यूटर के द्वारा निवेश कर रहे है ।

Direct Plan के कुछ महत्वपूर्ण बाते :

  • डायरेक्ट प्लान लेने के आप AMC की वेबसाइट पे विजिट करके ऑनलाइन इन्वेस्ट कर सकते है |
  • डायरेक्ट प्लान का Expense Ratio थोड़ी कम होती है रेगुलर प्लान की तुलना में
  • यदि आप डायरेक्ट प्लान में long term के लिए इन्वेस्ट करते है तो आपके फण्ड की value ज्यादा होगी |

Regular Plan के कुछ महत्वपूर्ण बाते :

  • रेगुलर प्लान में इन्वेस्टमेंट ब्रोकर के माध्यम से होता है , या किसी 3rd पार्टी इन्वेस्टमेंट एप्प से कर सकते है |
  • रेगुलर प्लान आप ब्रोकर के जरिये लेते है तो इनका expense ratio ज्यादा होता है |
  • अगर आप ज्यादा अमाउंट रेगुलर प्लान में इन्वेस्ट करते है तो आपकी इन्वेस्टमेंट की value थोड़ी कम होती है long term में |
  • रेगुलर प्लान आप ब्रोकर के जरिये लेते है तो , ब्रोकर आप time तो time अपडेट देता रहता है |

Expense Ratio : किसी भी स्कोकीम को को चलाने के लिए जो पैसे लगते है उसे expense ratio कहते है जैसे : broker का fee देना, स्कीम को promote करना , स्कीम के लिए डॉक्यूमेंट का खर्चा , इत्यादि …

जाने : SIP क्या है ?

मै आशा करता हु आपको कुछ समझ में आया हो ये म्यूच्यूअल फण्ड का Basic Intro था । आपको जो भी जानकारी जानना है म्यूच्यूअल फण्ड क बारे में कृपया कमेंट करे अगर कुछ त्रुटि हुआ हो लिखने या जानकारी देने में तो कमेंट बॉक्स में बताये । म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में और भी सारे Post Share करूंगा Regular Website पे विजिट करते रहे ।

धन्यवाद ।

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |