10 बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प 2021

Intro(परिचय)

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प : विडियो एडिटिंग एप्प की जरूरत सबको पड़ जाती चाहे आप पर्सनल यूज़ के लिए करे या प्रोफेशनल यूज़ के लिए, आजकल के युवा सोशल मीडिया पे बहुत एक्टिव रहते है चाहते फेसबुक हो या इन्स्ताग्राम हर जगह लोग अपना विडियो पोस्ट करते है अब ऐसे में अगर कंप्यूटर से विडियो edit करना हो तो आपको अच्छा RAM, CPU और ग्रफिक्स कार्ड लेना पड़ेगा, आजकल के मोबाइल बहुत ही पावरफुल होते है आपको अच्छे RAM और प्रोसेसर आपके मोबाइल में ही मिल जाता है तो आज जानते है बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प जो आपके विडियो एडिटिंग को आसान बना देगा और mobile से ही आप pro विडियो एडिट कर पाएंगे |

निचे दिए हुए 10 बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प है जो Paid और फ्री दोनों है आप अपनी आवश्यक के अनुसार किसी भी एप्प को यूज़ कर सकते है |

Note : एप्प को रैंकिंग के हिसाब नही बताया गया है , केवल 10 बेहतरीन विडियो एडिटिंग एप्प के बारे में बताया इसमें से किसी भी एप्प को यूज़ कर सकते है अपने आवश्यकता के अनुसार |

Sl No.App Name
1Movavi Video Editor Plus
2Action Director
3Adobe Premiere Rush
4FilmoraGo
5Funimate
6InShot
7KineMaster
8Movie Maker FilmMaker
9Power Director
10Quik
लिस्ट : 10 बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प

1 Movavi Video Editor Plus

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

यह एक अडवांस विडियो एडिटिंग एप्प है इस एप्प में आपको सबकुछ मिल जायेगा जिससे आप बेहतरीन तरीके से विडियो और स्टोरीज बना सकते है इस एप्प का कंट्रोल काफी अच्छा है और यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस है इस एप्प में पावरफुल टूल्स है जिसकी मदद से आप HD क्वालिटी की वीडियोस बना सकते है |

इस एप्प में cropping, rotating unique color filters, transitions, और themed stickers का फीचर दिया गया है जो आपके विडियो क्वालिटी को ज्यादा enhance करता है साथ में स्लाइड्स शो विडियो म्यूजिक के साथ बना सकते है, इस एप्प में फ्री म्यूजिक का लिबेरारी दिया है जिसकी मदद से आप अपने स्लाइड शो विडियो को बेहतरीन तरीके से बना सकते है |

इस आप को प्ले स्टोर से 10+ मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इस एप्प की अभी की रेटिंग 4.7/5.0 है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है ये एप्प कैसा होगा |

वैसे इस एप्प में in-app purchase का आप्शन है जिसके मदद से आप कुछ premium इफेक्ट्स यूज़ कर सकते और साथ में विडियो से watermark भी हटा सकते है |

इस एप्प के बारे में और ज्यादा जानकरी के लिए आप प्ले स्टोर पे विजिट कर सकते है |

एप्प के कुछ कमिया

  1. इस एप्प की फीचर इसके PC version की तुलना में कम है |
  2. इसके फ्री वाले features बहुत कम है जबतक की आप pay नहीं करते है |
  3. कुछ कुछ मोबाइल्स में ये एप्प crash होता है हलाकि ये bug हर एक एप्प में होता है |
  4. watermark बिना pay किये नही remove कर सकते है |
  5. इस एप्प का प्राइस ज्यादा है हलाकि इसका प्राइस लाइफटाइम यूज़ के लिए नही है |
HMB Status Downloader

2 Action Director

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

इस एप्प के जरिये आप 4k विडियो edit कर सकते है इसमें कुछ बेहतरीन इफेक्ट्स जिससे आपका विडियो प्रोफेशनल बनता है, slow motion, fast motion, slider video आसानी से बना सकते है और साथ में म्यूजिक भी add कर सकते है |

इस एप्प को cyberlink corp ने डेवेलोप किया है ये एक old कम्पनी है जो विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर बनाती है |

इस एप्प को playstore से 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.4/5.0 है |

google play

3. Adobe Premiere Rush

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

इस एप्प में built-in एनीमेशन ग्राफ़िक है जिसकी मदद से विडियो पे attractive टाइटल लिक सकते है, इसमें सभी प्लेटफार्म के लिए विडियो बना सकते है जैसे facebook, Insta, TikTok, Youtube, इत्यादि |

इस एप्प में रोयल्टी फ्री म्यूजिक है जिसे आप अपने विडियो के लिए यूज़ कर सकते है |

इस एप्प की मदद से आप high quality विडियो produce कर सकते है |

इस एप्प को Adobe Inc से डेवेलोप किया है ये world की बहुत बड़ी सॉफ्टवेर बनाने वाली कम्पनी है |

इस एप्प को प्ले स्टोर से 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा सका है इस एप्प 4.0/5.0 की रेटिंग मिला है playstore पे |

इस एप्प का साइज़ 147 mb है |

google play

4 FilmoraGo

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

अगर Filmora एप्प की बात की जाये तो मै इसे व्यक्तिगत रूप से यूज़ कररहा हु पिछले कुछ सालो से Filmora का ज्यादातर यूज़ में PC version का करता हु जब mobile में edit करना होता है तो इसे mobile version का यूज़ करता हु |

इस एप्प में हद विडियो edit कर सकते है और साथ में कुछ अमज़िंग features भी दिया गया है जैसे की text, audio, emoji, special effects, filters, backgrounds इत्यादी |

इस एप्प में पावरफुल tools दिया गया है जिसकी मदद से हर तरह के प्लेटफार्म के विडियो को edit कर सकते है जैसे :  YouTube, Instagram, Tik Tok, Facebook, Messenger, Whatsapp, Twitter etc.

इस एप्प को प्ले स्टोर से 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.6/5.0 है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की ये एप्प कितना बेहतर होगा |

में इस एप्प को recommend करूंगा अगर आप एक अच्छा विडियो एडिटिंग एप्प खोज रहे है तो FilmoraGo आपके लिए बेहतरीन होगा इस mobile का साइज़ 78mb है |

google play

5 Funimate Video Editor

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

इस एप्प की मदद से एप्प यूनिक विडियो edit कर सकते है इसमें कुछ बेहतरीन features है transitions, custom animations, video and text effects and filters.

इस एप्प की मदद से आप TikTok, Instagram, Snapchat, Musically जैसे प्लेटफार्म पे विडियो बना कर शेयर कर सकते है |

इस एप्प को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इस एप्प 4.3/5.0 का रेटिंग मिला है |

इस एप्प की मदद से एप्प यूनिक विडियो edit कर सकते है इसमें कुछ बेहतरीन features है transitions, custom animations, video and text effects and filters.

इस एप्प की मदद से आप TikTok, Instagram, Snapchat, Musically जैसे प्लेटफार्म पे विडियो बना कर शेयर कर सकते है |

इस एप्प को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इस एप्प 4.3/5.0 का रेटिंग मिला है |

google play

6 InShot

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

यह एक पावरफुल फ्री HD विडियो एडिटिंग टूल्स है जिसकी मदद से आप प्रोफेशनल विडियो बना सकते है इसमें कुछ अमेजिंग features है जैसे Add music, transition effects, text, emoji and filters, blur background इत्यादि |

इस एप्प की मदद से आप 4K विडियो 60FPS पे बना सकते है |

इस एप्प को 100 मिलियन से ज्यादा बार download किया किया गया है और इस एप्प की रेटिंग 4.8/5.0 है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की ये एप्प कितना बेहतरीन होगा आप अपने आवश्कता अनुसार एप्प को यूज़ कर सकते है |

google play

7 KineMaster

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

KineMaster एक पावरफुल विडियो एड्टिंग एप्प है जिसकी मदद से आप बेहतरीन विडियो एड्टिंग कर सकते है इस आप में फीचर डेस्कटॉप के सॉफ्टवेर जितना दिया है जिसकी मदद से आप Youtube या किसी भी बड़े प्लेटफार्म के लिए विडियो आसानी से बना सकते है |

इस एप्प में chroma key फीचर है जिसकी मदद से आप विडियो का background change कर सकते है |

इस एप्प की मदद से आप multi layer video, images, stickers, special effects, text, and handwriting add करके विडियो बना सकते है |

स्पीड कंट्रोल जैसे फ़ास्ट मोशन , स्लो मोशन जैसी वीडियोस स्पेशल इफेक्ट्स यूज़ करके बना सकते है |

इस एप्प की मदद से आप 4k 30FPS तक विडियो एक्सपोर्ट कर सकते है |

इस एप्प को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी current रेटिंग 4.4/5.0 है |

google play

8 Movie Maker Filmmaker

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

इस एप्प को Youtube और Instagram के विडियो बनाने के लिए design किया गया है, बेहतरीन इफेक्ट्स के साथ आप Instagram का विडियो बना सकते है |

इस विडियो में कुछ इफेक्ट्स जैसे text, stickers, और music add कर सकते है |


ये एक फ्री एप्प है इसे 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी current रेटिंग 4.4/5.0 है |

google play

9 PowerDirector

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

यह एक पावरफुल एप्प है जिसकी मदद से आप 4K विडियो एक्सपोर्ट कर सकते है, slow मोशन और फ़ास्ट मोशन विडियो आसानी से बना सकते है |

इसमें कुछ ऐसे feature है जैसे speed adjustment, video stabilizer, animated titles, voice changer, chroma-key, overlays और blending-modes जो आपके विडियो एड्टिंग को इम्प्रूव कर देता है |

इस एप्प को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.5/5.0 है |

google play

10. GoPro Quik Video + Photo Editor

बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प
बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प ( Source: Google Play Store)

इस एप्प में भी दुसरे एप्प की तरह फीचर है, premimum feature है जिसकी मदद से आप photo और विडियो edit कर सकते है |

इस एप्प को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और 4.5/5.0 का रेटिंग मिला है |

google play

आशा करता हु आपको ये post बेहतरीन विडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्प पसंद आया होगा, एप्प का सीरियल नंबर एप्प की रैंकिंग को नही दर्शाता है अगर आपको post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करे या निचे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे शेयर करे आपके शेयर से हमें मोटिवेशन मिलता है अच्छे post लिखने में |

इसे भी पढ़े :

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

मै HelpmeBro.in का फाउंडर हु , पेशे से IT Engineer हु और हैदराबाद के एक आईटी कम्पनी में जॉब करता हु, मुझे पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना और यूट्यूब पे विडियो बनाना अच्छा लगता है | इन्टरनेट सर्फ करना, गेम खेलना, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपेरिमेंट करना मुझे बहुत पसंद है | मेरे बारे में ज्यादा जानकरी के लिए About Page पे जाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *